हैदराबाद , अक्टूबर 24 -- ऑस्ट्रेलिया के आधिकारिक दौरे गए तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) एवं उद्योग मंत्री दुदिल्ला श्रीधर बाबू ने शुक्रवार को वहां की लेजिस्लेटिव काउंसिल के सरकारी सचेतक ली तारलामिस और संसदीय सचिव शीना वाट से विधायी प्रक्रियाओं, संसदीय शासन और जन जवाबदेही के मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की।

श्री श्रीधर बाबू के विक्टोरिया की संसद पहुंचने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने विधायी प्रक्रियाओं, संसदीय शासन और जन जवाबदेही पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान श्री श्रीधर बाबू ने इस बात पर ज़ोर दिया कि कानून निर्माण प्रक्रिया में नागरिकों की अधिक भागीदारी से ही पारदर्शिता और जवाबदेही को मज़बूत किया जा सकता है।

उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई विधायकों को तेलंगाना की प्रगतिशील विधायी प्रक्रियाओं, शासन सुधारों और पारदर्शिता और नागरिक सहभागिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से डिजिटल पहलों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने एक पारदर्शी, प्रौद्योगिकी-संचालित और नागरिक-केंद्रित शासन मॉडल के निर्माण के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित