श्रीगंगानगर , नवम्बर 19 -- राजस्थान में कंचन सेवा संस्थान उदयपुर द्वारा आयोजित एक अनोखी और पवित्र भारत भ्रमण यात्रा के तहत 21 फुट लंबी और 1001 किलोग्राम वजन वाली अष्टधातु से निर्मित हनुमान गदा का मंगलवार रात श्रीगंगानगर पहुंचने पर स्थानीय श्रद्धालुओं ने भव्य और भावपूर्ण स्वागत किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह गदा यात्रा पिछले 23 महीनों से देश के विभिन्न शहरों और धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर रही है और इसका उद्देश्य उदयपुर में निर्माणाधीन 84 फुट ऊंचे हनुमान मंदिर में इस गदा को स्थापित करने से पहले पूरे भारत में धार्मिक जागृति फैलाना है। यात्रा की अवधि करीब 10 वर्ष बतायी जा रही है, इस दौरान यह गदा देश के कोने-कोने में श्रद्धालुओं के बीच पहुंचेगी।

सूत्रों ने बताया कि कल रात नयी धान मंडी स्थित प्रसिद्ध श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में इस गदा का आगमन हुआ, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित होकर इस पवित्र अवसर के साक्षी बने। मंदिर प्रबंध समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने पुजारी अरविंद पांडे के नेतृत्व में मंत्रोच्चारण और पूजा-अनुष्ठान किया। इस दौरान सभी ने गदा के समक्ष नतमस्तक होकर आशीर्वाद ग्रहण किया।

श्री सिद्ध हनुमान मंदिर प्रबंध समिति के प्रमुख सदस्य रामगोपाल पांडूसरिया ने बताया कि यह गदा उदयपुर में निर्माणाधीन एक भव्य 11 मुखी हनुमान मंदिर के लिए विशेष रूप से तैयार की गयी है। मंदिर की ऊंचाई 84 फुट होगी और गदा की स्थापना से पहले इसे पूरे देश में घुमाने का संकल्प लिया गया है। पिछले 23 महीनों में यह यात्रा कई प्रमुख शहरों और तीर्थस्थलों से गुजर चुकी है। चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बंशीधर जिंदल ने बताया कि यह गदा यात्रा उदयपुर के रूडेंडा गांव स्थित धाम से प्रारंभ हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित