श्रीगंगानगर , जनवरी 02 -- राजस्थान में सीमावर्ती श्रीगंगानगर जिले के पुलिस ने रावला थाना क्षेत्र में पाकिस्तान से भेजी गयी चार किलो हेरोइन बरामद करके तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार को देर रात अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट चक 21 केएनडी की ओर से हेरोइन के पैकेट लेकर पैदल नहर की पटरी से आ रहे तीन युवकों को पुलिस दल ने धर दबोंचा। इनके कब्जे से कुल चार किलो 88 ग्राम हेरोइन और एक ड्रोन बरामद किया।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान जगनदीपसिंह उर्फ लब्बूसिंह (26), सतपालसिंह (27) और नीटूसिंह उर्फ रवनीतसिंह (21) के रूप में हुई है। इनके खिलाफ मादक द्रव्य एवं मनोत्तेजक पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच का जिम्मा नई मंडी घड़साना थाना प्रभारी देवीलाल को सौंपा गया है।

डा दुहन ने बताया कि बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 20 करोड़ रुपये बताई जा रही है, जबकि जब्त ड्रोन भी काफी महंगा और उन्नत तकनीक से युक्त है। सूत्रों के अनुसार यह ड्रोन पाकिस्तानी तस्करों का है, जो हेरोइन गिराने के दौरान किसी तकनीकी खराबी या नेटवर्क नहीं होने के चलते भारतीय सीमा में गिर गया। ड्रोन को वैज्ञानिक विश्लेषण के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला में भेजा जाएगा, ताकि इसके उड़ान इतिहास का पता लगाया जा सके। इससे यह स्पष्ट हो सकेगा कि ड्रोन ने कितनी बार, कहां से कहां तक और कितनी ऊंचाई पर उड़ान भरी है।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवकों से पुलिस और विभिन्न खुफिया एजेंसियां पूछताछ में जुटी हुई हैं। अभी तक इनका कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया है, लेकिन इनके पंजाब के किसी तस्कर गिरोह से इनके जुड़े होने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा रहा है। पुलिस के प्रारंभिक अनुमान के अनुसार ये तीनों युवक पंजाब के तस्कर गिरोह के लिए 'स्लीपर सेल' के रूप में काम कर रहे थे। जांच एजेंसियां यह पता लगाने में लगी हैं कि क्या इन युवकों ने पहले भी पाकिस्तान से आने वाली हेरोइन की खेपों को पंजाब के तस्करों तक पहुंचाने का काम किया है। विशेष रूप से इनके मोबाइल फोन की जांच की जा रही है, जिसमें दोनों तरफ के तस्करों से जुड़े महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद है।

सूत्रों ने बताया कि ये युवक कल रात मोटरसाइकिल पर सीमा क्षेत्र में पहुंचे थे। मोटरसाइकिल को कहीं छिपाकर वे रेत के टीलों की तरफ पैदल गए और वहां से हेरोइन के पैकेट उठाकर वापस लौटते समय पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित