श्रीगंगानगर , नवंबर 04 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले में मंगलवार को सिंधी समाज के सैकड़ों लोगों ने एकजुट होकर जिला कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन किया।

यह प्रदर्शन पूज्य सिंधी समाज और पूज्य काछी सिंधी समाज संस्थाओं के बैनरों तले आयोजित किया गया था, जिसमें छत्तीसगढ़ क्रांति सेवा नामक संस्था के अध्यक्ष अमित बघेल की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गयी। समाज के लोगों का आरोप है कि अमित बघेल ने सिंधी समुदाय के आराध्य देवता झूलेलाल के बारे में अत्यंत आपत्तिजनक और मर्यादाहीन टिप्पणियां की हैं, जिससे पूरे समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

पूज्य सिंधी समाज के जिला महामंत्री राजू सचदेवा ने बताया कि प्रदर्शन का नेतृत्व पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष रमेश कुमार मूलवानी और पूज्य काछी सिंधी समाज के अध्यक्ष संदीप कुमार गजरा ने संयुक्त रूप से किया। दोपहर के समय बड़ी संख्या में सिंधी समाज के पुरुष, महिलाएं और युवा जुलूस की शक्ल में इकट्ठे हुए और जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार से अंदर प्रवेश करते हुए उन्होंने जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने वाले गलियारे में धरना दिया। धरने के दौरान जोरदार नारेबाजी की गयी।

प्रदर्शनकारियों ने बैनर और पोस्टरों के माध्यम से अपनी मांगों को उजागर किया, जिसमें अमित बघेल की टिप्पणियों को सामाजिक सद्भावना के लिए खतरा बताया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित