श्रीगंगानगर , जनवरी 07 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले में साइबर ठगों द्वारा एक सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी को फर्जी दस्तावेजों और धमकियों के जरिए डिजिटल अरेस्ट का शिकार बनाकर करीब 26 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि पीड़ित परमजीतसिंह तनेजा (65) पंजाब नेशनल बैंक से सेवानिवृत्त हैं। उसने साइबर थाने में ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि साइबर ठगों ने उसे मुंबई के कोलाबा पुलिस स्टेशन से होने का दावा करते हुए उसे मनी लाउंड्रिंग और अन्य मामलों में फंसाने की धमकी देकर उसे बुरी तरह डरा दिया और उससे 26 लाख रुपये ठग लिये।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और पुलिस का साइबर दल उन बैंक खातों का पता लगा र है जिनमें ठगी की राशि ट्रांसफर हुई थी। स्थानीय पुलिस भी बैंक खातों और खाता धारकों का पता लगाने में जुटी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित