श्रीगंगानगर , अक्टूबर 05 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के जन्मशती वर्ष के उपलक्ष्य में राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के संघर मंडल में रविवार को ढाबां झलार में पथ संचलन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में संघ के मूल्यों और राष्ट्र सेवा के संदेश को मजबूत करने के उद्देश्य से बड़ी संख्या में स्वयंसेवक शामिल हुए, जिन्होंने अनुशासन और एकता का प्रदर्शन किया। स्वयंसेवकों ने पारंपरिक संघ गणवेश में पथ संचलन निकाला। संचलन के दौरान राष्ट्रभक्ति के गीतों और नारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा।
इस अवसर पर सूरतगढ़ जिला प्रचारक जसराज ने उपस्थित स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए संघ के संस्थापक डॉ. केशवराव बलिराम हेडगेवार के विचारों पर प्रकाश डाला और युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। श्री जसराज ने कहा कि संघ का उद्देश्य व्यक्तिगत विकास के साथ-साथ समाज और राष्ट्र की उन्नति है और ऐसे आयोजनों से स्वयंसेवकों में अनुशासन और समर्पण की भावना मजबूत होती है।
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश मंत्री विजेन्द्र पूनिया, उपखंड कार्यवाह दिनेश सहारण, भारतीय मजदूर संघ के जिला उपाध्यक्ष राकेश झाझडा, श्रवण बिश्नोई, राजेन्द्र कुमार और रोशन बावरी मौजूद थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित