श्रीगंगानगर, सितम्बर 26 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर में विश्व ह्रदय के अवसर पर मिनी मैराथन का आयोजन किया जाएगा।

हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश आसेरी ने शुक्रवार को यहां पत्रकारों को बताया कि 28 सितम्बर को सुबह छह बजे एक मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन होगा। दौड सेठ जी.एल. बिहाणी एस.डी. पी.जी. कॉलेज, सुखाड़िया सर्किल से शुरू होकर एस.एन. सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, नाथांवाला तक जाएगी।

उन्होंने बताया कि मैराथन में पहले 500 प्रतिभागियों को टी-शर्ट दी जाएगी। मैराथन में पुरुषों और महिलाओं के लिए चार-चार आयु वर्ग 10 से 15 वर्ष, 15 से 35 वर्ष, 35 से 60 वर्ष और 60 वर्ष से ऊपर रखे गए हैं। इसमें प्रत्येक श्रेणी के शीर्ष तीन विजेताओं को के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। पिछले वर्ष 500 से अधिक लोगों ने मिनी मैराथन ने भाग लिया था। इस बार 1000 से अधिक लोगों के भाग लेने की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित