श्रीगंगानगर , दिसम्बर 06 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर के सदर थाना क्षेत्र में हनुमानगढ़-सूरतगढ़ बाईपास पर स्थित ड्रीम होम्स कॉलोनी में पुलिस ने शनिवार को एक युवक को गिरफ्तार करके उससे 30 हजार नशे के कैप्सूल बरामद किये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने गोपनीय सूचना पर सुखचैन सिंह (19) गिरफ्तार करके उससे भारी मात्रा में ये कैप्सूल बरामद किये। पुलिस ने बताया कि सुखचैनसिंह और उसके दो-तीन अन्य साथी ड्रीम होम्स कॉलोनी के एक फ्लैट में रहकर नशीले कैप्सूल की आपूर्ति कर रहे थे। यह आपूर्ति श्रीगंगानगर शहर व अन्य शहरों और कस्बों तक फैली हुई थी। फ्लैट को वितरण केंद्र के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था, जहां बड़ी मात्रा में कैप्सूल लाकर आगे आपूर्ति की जाती थी। इस गिरोह में कई युवक शामिल थे। यह ठिकाना पिछले काफी समय से सक्रिय था।

सूत्रों ने बताया कि दो-तीन दिन पहले इस फ्लैट में एक लाख कैप्सूल की खेप पहुंची थी। इनमें से शेष बचे 30 हजार कैप्सूलों के साथ सुखचैनसिंह को पकड़ा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित