श्रीगंगानगर , दिसम्बर 10 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर के कोतवाली थाना क्षेत्र में फ्लोरिडोल कॉलोनी में स्थित मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में गत शनिवार-रविवार की रात हुई लाखों रुपए की चोरी के मामले में पुलिस ने बुधवार को एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच से आरोपी की पहचान हुई और उसे हिरासत में लिया गया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार रामानंद उर्फ बाऊआ उर्फ चोटी (20) किराए के मकान में रहता है। उसके घर से मेहंदीपुर बालाजी मंदिर ज्यादा दूर नहीं है, जिससे वारदात को अंजाम देना उसके लिए आसान रहा। मंदिर के अंदर-बाहर और पीछे की एक बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से आरोपी की पहचान की गई।
उन्होंने बताया कि मंदिर में चोरी की घटना रविवार तड़के सामने आई थी। अज्ञात चोर ने मंदिर से कीमती सोने-चांदी के आभूषण और नगद राशि चुराई, जिसमें दो किलो 700 ग्राम चांदी के दो बड़े छत्र, 3-4 ग्राम सोने का एक छत्र, 80 ग्राम सोने का पेंडल सेट, 2-3 ग्राम सोने के गाय माता के सींग और पैरों के खुर, 10 ग्राम सोने का एक अन्य आभूषण, करीब 325 ग्राम चांदी का एक बड़ा छत्र, 500-600 ग्राम चांदी की एक घंटी, चांदी के 40 छत्र, चांदी के सिक्के और 250 ग्राम चांदी की अन्य वस्तुएं, मंदिर के स्टोर में रखी ऑफिस अलमारी से 20 हजार रुपए नगद और बालाजी के दरबार की गुल्लक से चढ़ावा राशि शामिल है। चोरी गए सामान की अनुमानित कीमत करीब 25 लाख रुपए आंकी गई।
डा़ॅ दुहन ने बताया कि आरोपी रामानंद को पिछले महीने सदर थाना पुलिस ने सूरतगढ़ रोड और हनुमानगढ़ रोड पर सेनेटरी हार्डवेयर की दुकानों सहित अन्य दुकानों में चोरी की वारदातों के आरोप में गिरफ्तार किया था। वह कुछ दिन पहले ही जेल से जमानत पर रिहा हुआ था। रामानंद पहले एक क्लब में बाउंसर के रूप में काम करता था, लेकिन नशे की लत लगने के बाद वह चोरियां करने लगा। पुलिस अब आरोपी से चोरी गए सामान की बरामदगी के प्रयास कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित