श्रीगंगानगर , दिसम्बर 07 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर के सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशे की नौ हजार गोलियां बरामद करके एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलि सूत्रों ने रविवार को बताया कि पुलिस दल ने देर रात पठानवाला गांव के नजदीक एक व्यक्ति को पैदल एक पेटी में कुछ सामान लेकर जाते हुए देखा तो उससे पूछताछ की। उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से 45 डिब्बे बरामद हुए जिनमें नशे की ट्रामाडोल साल्ट वाली गोलियों के 20 पत्ते बरामद हुए। इनमें कुल नौ हजार गोलियां थीँ1पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित