श्रीगंगानगर , जनवरी 07 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर में नागपाल चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में नौ से 11 जनवरी तक कथा का वाचन किया जाएगा। ट्रस्ट के संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ अश्विनी नागपाल ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि गगन पथ स्थित अमर पैलेस में नौ से 11 जनवरी तक रोजाना अपराह्न दो से शाम पांच बजे तक श्याम कथा का आयोजन होगा। कथा वाचन वृंदावन से पधारे सत्यकृष्ण महाराज द्वारा किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि नाै जनवरी को कथा का शुभारंभ होगा। इस अवसर पर अनंत गोस्वामी महाराज भी उपस्थित रहेंगे, जो बांके बिहारी मंदिर वृंदावन के मुख्य सेवादार हैं। श्री श्याम पुराण के रचयिता स्वामी श्याम राघवदास महाराज भी तीनों दिन कथा के समय उपस्थित रहेंगे। श्री नागपाल ने बताया कि गुरुवार को सुबह 10 बजे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से एक भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें 101 ध्वजायें शामिल होंगी। यह यात्रा अमर पैलेस तक जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित