श्रीगंगानगर , दिसम्बर 03 -- राजस्थान में कुख्यात बदमाश सरगना रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण के गिरोह का एक प्रमुख सदस्य अर्पित शर्मा उर्फ टिंकू आखिरकार श्रीगंगानगर की पुलिस की गिरफ्त में आ गया है।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि 31 वर्षीय अर्पित शर्मा को दो महीनों से पुलिस तलाश रही थी। अर्पित ने रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण के लिए एक अलग गिरोह बनाया हुआ था, जो शहर और आसपास के इलाकों में रहने वाले धनाढ्य व्यक्तियों की रेकी करता था। इस गिरोह के सदस्य इन व्यक्तियों के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाते थे, जिनका इस्तेमाल बदमाश सरगना रंगदारी वसूलने के लिए धमकी भरे फोन करते थे।

पुलिस के अनुसार अर्पित शर्मा उर्फ टिंकू इस गिरोह का चौथा बदमाश है जो पुलिस की गिरफ्त में आया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित