श्रीगंगानगर , नवम्बर 10 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले में पुलिस ने कुख्यात बदमाश सरगना रोहित गोदारा से जुड़े दो युवकों को गिरफ्तार करके इनसे एक अत्याधुनिक पिस्तौल और 13 कारतूस बरामदकिये हैं।

पुलिस सू्त्रों ने सोमवार को बताया कि यह कार्रवाई हनुमानगढ़ जिले में हाल ही में पकड़े गये बदमाशों से मिली जानकारी के आधार पर की गयी है, जहां एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने भारी मात्रा में अवैध हथियार जब्त किए थे। पुलिस ने बताया कि ये गिरफ्तार युवक हथियारों की आपूर्ति में शामिल थे और रोहित गोदारा गिरोह के लिए काम कर रहे थे।

पुलिस ने बताया कि जवाहरनगर थाना क्षेत्र में पकड़े गये युवकों की पहचान विशाल नायक उर्फ विशू नायक (21) और मघाराम नायक (28) के रूप में हुई है। इनकी गिरफ्तारी मीरा चौक पुलिस चौकी के पास मौसम विभाग के निकट हुई, जो चौकी से महज कुछ दूरी पर है। इनकी तलाशी के दौरान उनके पास से .32 बोर की एक मोडिफाइड पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस (.32 बोर) और 10 कारतूस (.30 बोर) बरामद हुए। युवकों को अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें 14 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित