श्रीगंगानगर , अक्टूबर 27 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले में भारतीय कपास निगम (सीसीआई) सोमवार से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कपास की खरीद प्रारंभ कर दी है।

केंद्र प्रभारी विजेंद्र यादव ने बताया कि जिले भर में खरीद के लिए कई केंद्र बनाए गए हैं। इस साल विशेष रूप से कपास कारखानों में केंद्र बनाए गए हैं। किसानों से खरीद की विधिवत शुरुआत श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ मार्ग पर स्थित महिपाल कॉटन कारखाने से की गई।

श्री यादव ने बताया कि किसान 'कपास किसान पोर्टल' पर स्वयं पंजीकरण करके अपना कपास या नरमा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेच सकते हैं। पोर्टल के उपयोग में किसी भी समस्या के लिए, किसान भवन, अनाज मंडी श्रीगंगानगर में सीसीआई ने सहायता केंद्र बनाया है, जहां किसानों को पंजीकरण में मदद प्रदान की जा रही है। इससे किसानों को आसानी से प्रक्रिया पूरी करने में सहायता मिलेगी।

केंद्र सरकार ने इस वर्ष कपास की एमएसपी 7860 रुपये प्रति क्विंटल तय की है, जबकि उच्च गुणवत्ता वाले कपास के लिए यह मूल्य 8010 रुपये प्रति क्विंटल है।

व्यापारिक सूत्रों के अनुसार श्रीगंगानगर जिले में उच्च गुणवत्ता वाले कपास की पैैैैैैदावार न के बराबर है, लेकिन सामान्य नरमा की गुणवत्ता काफी अच्छी मानी जा रही है। जिले की मंडियों में कपास की आवक दीपावली से कई दिन पहले ही शुरू हो गई थी और अब दीपावली के बाद नरमा के साथ-साथ मूंग की भी भारी आवक देखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित