श्रीगंगानगर , जनवरी 07 -- राजस्थान में अत्यधिक शीतलहर को देखते हुए श्रीगंगानगर जिले की स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप जिले में संचालित समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों के संचालन के समय में परिवर्तन करके नर्सरी से कक्षा आठ तक के बच्चों के लिये 12 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है।
जिला कलक्टर डाॅ. मंजू ने बुधवार को बताया कि अत्यधिक सर्दी के प्रकोप को देखते हुए श्रीगंगानगर जिले के समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों में आठ जनवरी से 12 जनवरी तक कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों को अवकाश घोषित किया गया हैं। कक्षा नौ से 12 तक के विद्यार्थियों के लिये विद्यालय समय पूर्वा्हन साढ़े 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक किया गया है। शिक्षकों एवं संचालित अन्य परीक्षाओं का समय यथावत रहेगा।
उन्होंने कहा कि निर्देशों की अवहे्लना करने वाले राजकीय, गैर राजकीय विद्यालयों के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित