श्रीगंगानगर , दिसम्बर 01 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर बार संघ के चुनाव में वर्षों बाद अध्यक्ष निर्विरोध चुना तय हो गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को शाम नामांकन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद हंसराज तनेजा के अलावा अध्यक्ष पद के लिए किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया, जिससे श्री तनेजा का निर्वाचन अब महज एक औपचारिकता रह गया है। इससे पहले इंद्रजीत बिश्नोई को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया था और अब तनेजा के निर्वाचन ने बार संघ में एक नयी मिसाल कायम की है।

निवर्तमान अध्यक्ष जसवंत भादू, पूर्व अध्यक्ष जसवीरसिंह मिशन, अजय मेहता, विजय रेवाड़, वरिष्ठ अधिवक्ता मंजू पांडे, धर्मेंद्र शर्मा, सीताराम बिश्नोई सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने हंसराज तनेजा को बधाई और शुभकामनाएं दीं। राजस्थान पंजाबी महासभा के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र राजपाल भी विशेष रूप से बार रूम पहुंचे और तनेजा को बधाई दी। तनेजा के समर्थकों में इस खबर से जबरदस्त उत्साह की लहर दौड़ गयी और बार संघ परिसर में जश्न का माहौल बन गया।

मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव कौशिक ने बताया कि अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन के अलावा अन्य पदों के लिए नामांकन प्राप्त हुए हैं। उपाध्यक्ष पद के लिए अरमान सेतिया और अरविंदरसिंह गिल ने नामांकन दाखिल किए हैं, जबकि सचिव पद के लिए धर्मेंद्र दहिया और लक्ष्मणसिंह ने पर्चा भरा है। मंगलवार को इन नामांकनों की जांच होगी, और बुधवार अपराह्न चार बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। आवश्यक हुआ तो 12 दिसंबर को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न चार बजे तक इन पदों के लिए मतदान कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित