श्रीगंगानगर , दिसम्बर 03 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर बार संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए हंसराज तनेजा एडवोकेट का निर्विरोध निर्वाचन तय होने के बाद उपाध्यक्ष और सचिव के पदों पर उम्मीदवारों के बीच सहमति न बन पाने के कारण इन पदों के लिए सीधा मुकाबला होगा।

नामांकन पत्र वापसी की अंतिम समय सीमा बुधवार को अपराह्न चार बजे समाप्त होने से पहले तक वरिष्ठ अधिवक्ताओं और पूर्व अध्यक्षों ने काफी प्रयास किए, लेकिन कोई भी उम्मीदवार अपना नामांकन वापस लेने को तैयार नहीं हुआ।

सहायक चुनाव अधिकारी जितेंद्रपाल सिंह भाटिया जोली ने बुधवार को बताया कि सचिव पद के लिए धर्मेंद्र दहिया और लक्ष्मण सिंह मैदान में बने रहेंगे, जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए अरमान सेतिया और अरविंदर सिंह गिल के बीच मुकाबला होगा।

उन्होंने बताया कि निर्धारित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 12 दिसम्बर को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न चार बजे तक मतदान कराया जाएगा। मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद मतों की गिनती शुरू की जाएगी,और परिणाम घोषित किये जाएंगे। बार संघ में कुल 1595 मतदाता हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित