श्रीगंगानगर , दिसम्बर 12 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर बार संघ के चुनाव में शुक्रवार को उपाध्यक्ष पद पर अरमान सेतिया और सचिव पद पर लक्ष्मणसिंह निर्वाचित घोषित किए गए।

वरिष्ठ अधिवक्ता हंसराज तनेजा का अध्यक्ष पद पर पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका था।

मुख्य चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव कौशिक ने बताया कि उपाध्यक्ष और सचिव पदों के लिए सुबह 10 बजे से अपराह्न चार बजे तक मतदान करवाया गया। कुल 1593 मतदाताओं में से 1248 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। उपाध्यक्ष पद के लिए अरमान सेतिया को 757 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी अरविंदरसिंह गिल को 483 वोट प्राप्त हुए। आठ वोट निरस्त करार दिए गए और अरमान सेतिया 274 मतों के अंतर से विजयी रहे।

उन्होंने बताया कि सचिव पद पर लक्ष्मणसिंह को 663 वोट मिले, जबकि धर्मेंद्र दहिया को 582 वोट प्राप्त हुए। कुल 1248 वोटों में से ती निरस्त हुए और लक्ष्मणसिंह 81 मतों के अंतर से विजयी घोषित किए गए।

अध्यक्ष पद पर हंसराज तनेजा के सामने किसी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया था, इसलिए उन्हें पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित