श्रीगंगानगर , जनवरी 03 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर बार संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को बार रूम के सभागार में संपन्न हुआ।
बार संघ के सूत्रों ने बताया कि पिछले महीने निर्विरोध निर्वाचित हुए वरिष्ठ अधिवक्ता हंसराज तनेजा को अध्यक्ष और मतदान से चुने गए लक्ष्मण पंवार को सचिव और अरमान सेतिया को उपाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई।
मुख्य चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव कौशिक और सहायक चुनाव अधिकारियों अमरजीतसिंह जोली भाटिया और भूषण नागपाल ने पदाधिकारियों को विजेता प्रमाण-पत्र प्रदान किए और शपथ ग्रहण करायी।
समारोह में अपने प्रथम उद्बोधन में नवनिर्वाचित अध्यक्ष हंसराज तनेजा ने कहा कि वह बार और पीठ के बीच मधुर संबंध बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी अधिवक्ताओं को साथ लेकर चलेंगे।
नवनिर्वाचित सचिव लक्ष्मण पंवार और उपाध्यक्ष अरमान सेतिया ने भी अपने विचार रखे, जिसमें बार संघ की एकता और विकास पर जोर दिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित