श्रीगंगानगर , अक्टूबर 05 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर के कांग्रेस सांसद कुलदीप इंदौरा ने रविवार को कहा कि श्रीगंगानगर को हवाई सेवा से जुड़वाने के प्रयास किये जा रहे हैं।

श्री इंदौरा ने यहां संयुक्त व्यापार मंडल की नयी कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में अध्यक्ष के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि श्रीगंगानगर के तेजी से बढ़ते व्यापारिक और औद्योगिक विकास को देखते हुए, हवाई सेवाओं की शुरुआत बेहद आवश्यक हो गई है। श्रीगंगानगर निजी क्षेत्र में कई नई औद्योगिक इकाइयों का गढ़ बनता जा रहा है, जिससे व्यापारिक गतिविधियां तेजी से बढ़ रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित