श्रीगंगानगर , दिसम्बर 04 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले की केंद्रीय जेल में एक विचाराधीन कैदी पर भारी मात्रा में अवैध नशीली गोलियां छिपाकर जेल के अंदर लाने का मामला सामने आया है।
नशे की इन गोलियों को जेल के अन्य बंदियों के बीच वितरित भी किया गया। इस घटना का खुलासा जेल स्टाफ द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान हुआ, जिसके बाद कोतवाली थाने में बुधवार देर रात जेल प्रहरी बनवारी गुर्जर द्वारा मामला दर्ज कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जेल प्रशासन को बंदियों के पास नशीली गोलियां होने की सूचना मिलने पर कल शाम को विशेष तलाशी अभियान चलाया गया। इस अभियान में जेल स्टाफ ने कई बंदियों से पूछताछ की और उनकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान बंदी माणकसिंह के बैग से एक नीले रंग की प्लास्टिक की थैली और कफ सिरप की एक शीशी बरामद हुई। प्लास्टिक थैली में खुले रूप में 276 नशीली गोलियां पाई गईं, जिन्हें तुरंत जब्त कर लिया गया। इन गोलियों को सील बंद लिफाफे में रखकर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया गया।
जेल सूत्रों ने आज बताया कि जांच के बाद पता चला कि करीब 300 नशे की गोलियां कैदी गुरजीत सिंह लाया था जिसने अन्य कैदियों को गोलियां वितरित की। उसने कैदी माणकसिंह के बैग में ये गोलियां रख दीं थी। इस पर कैदी से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि ये गोलियां वह प्लास्टिक की थैली में छुपाकर लाया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित