श्रीगंगानगर , जनवरी 08 -- राजस्थान के श्रीगंगानगर में जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को बेहतर स्वच्छता और सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गुरुवार से नयी व्यवस्था की शुरुआत की गयी।

प्रधान चिकित्सा अधिकारी (पीएमओ) डॉ सुखपाल सिंह बराड़ ने बताया कि अब अस्पताल के सभी वार्डों में सात दिन अलग-अलग रंगों की चादरें बिछाई जाएंगी। इस व्यवस्था के लागू होने से मरीजों को प्रतिदिन साफ और बदली हुई चादरें मिल सकेंगी। इस व्यवस्था का शुभारंभ आज सुबह पीएनसी वार्ड में किया गया।

उन्होंने बताया कि सात दिन सात रंग की चादर व्यवस्था लागू करने वाला श्रीगंगानगर जिला अस्पताल राजस्थान का दूसरा सरकारी अस्पताल है। इस प्रणाली के तहत सप्ताह के प्रत्येक दिन के लिए एक विशेष रंग निर्धारित किया गया है। इससे यह स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा कि चादर प्रतिदिन बदली जा रही है या नहीं। किसी भी वार्ड में यदि निर्धारित रंग की चादर नहीं पायी जाती है, तो संबंधित स्टाफ की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था अस्पताल में संक्रमण नियंत्रण की दिशा में भी कारगर साबित होगी।

उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रतिदिन चादर बदलना नर्सिंग कर्मचारियों के लिए अनिवार्य किया गया है। सभी वार्डों में सातों दिनों के लिए पर्याप्त संख्या में अलग-अलग रंगों की चादरें पहले ही उपलब्ध करवा दी गयी हैं। इसकी धुलाई, सफाई और रखरखाव की जिम्मेदारी निर्धारित ठेकेदार के माध्यम से की जा रही है। नर्सिंग स्टाफ ने भी बताया कि रंगों के आधार पर चादरें बदलने से ड्यूटी के दौरान किसी प्रकार की भ्रम की स्थिति नहीं रहेगी और काम अधिक व्यवस्थित ढंग से किया जा सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित