श्रीगंगानगर , जनवरी 06 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर की केंद्रीय जेल में सजा भुगत रहे एक 70 वर्षीय बुजुर्ग कैदी की बीमारी के कारण बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में मौत हो गयी।
जेल सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि मृतक गुरमुख सिंह मजहबी सिख निवासी चक 1-सी (छोटी) का निवासी था। उसे चेक का भुगतान न होने के एक मामले में 17 नवंबर 2025 को एक वर्ष की सजा सुनायी गयी थी और उसी दिन जेल में लाया गया था।
जेल अधिकारियों ने बताया कि गुरमुख सिंह की तबीयत 25 दिसंबर को अचानक बिगड़ गयी, जिसके बाद उसे श्रीगंगानगर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत में कोई सुधार नहीं होने पर उसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल भेजा गया, जहां सोमवार शाम को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। मृतक के परिजन सूचना मिलते ही बीकानेर पहुंच गये। सुबह न्यायिक अधिकारी की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया गया। जेल सूत्रों के मुताबिक बुजुर्ग होने के कारण गुरमुखसिंह बीमार हो गया था। उसे कोई गंभीर बीमारी नहीं थी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की न्यायिक जांच शुरू कर दी गयी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित