श्रीगंगानगर , जनवरी 02 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिला पुलिस प्रशासन ने नये वर्ष की शुरुआत में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए श्रीगंगानगर शहर के जवाहरनगर थाने को नवीन आपराधिक कानून के सभी मापदंडों की पूर्ण पालना के लिए आदर्श पुलिस थाना के रूप में चयनित किया है।
आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि इस थाने में वर्ष 2026 के दौरान नवीन कानून के प्रावधानों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रयास किये जाएंगे। यह निर्णय जिला पुलिस की प्राथमिकताओं का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य अपराधों के त्वरित निपटारे और पीड़ितों को शीघ्र न्याय प्रदान करना है।
सूत्रों ने बताया कि देशभर में जुलाई 2024 से लागू हुए नवीन आपराधिक कानून में कई महत्वपूर्ण बदलाव शामिल हैं, जिनमें से एक प्रमुख प्रावधान अपराधों की जांच की समय-सीमा निर्धारित करना है। कानून के अनुसार उन मामलों में जहां अधिकतम सात वर्ष की सजा का प्रावधान है, जांच को अधिकतम 60 दिनों में पूरा करना अनिवार्य है। वहीं सात वर्ष से अधिक सजा वाले मामलों की जांच 90 दिनों के भीतर समाप्त करनी होगी। इस प्रावधान का मुख्य उद्देश्य थानों में दर्ज मामलों को अनावश्यक रूप से लंबित न रखना है, बल्कि निर्धारित समयावधि में उनका निपटारा करके पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाना है। नवीन कानून के प्रावधानों और मापदंडों की पालना सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार ने देश के चार-पांच राज्यों का चयन किया था। इस प्रक्रिया की अगली कड़ी में राज्यों के स्तर पर जिलों का चयन हुआ, जिसमें राजस्थान के चार-पांच जिले शामिल किये गये। इनमें श्रीगंगानगर जिला भी एक प्रमुख नाम है। इसके बाद चयनित जिलों में ऐसे पुलिस सर्किल चुने गये जहां नवीन कानून के अनुसार कार्यप्रणाली न केवल सुचारू रूप से चल रही है, बल्कि उसकी अधिकतम पालना भी सुनिश्चित हो रही है। श्रीगंगानगर जिले में इस कड़ी में श्रीगंगानगर शहर सर्किल को चुना गया।
सूत्रों ने बताया कि श्रीगंगानगर शहर सर्कल के अंतर्गत आने वाले थानों की नवीन कानून की दृष्टि से समीक्षा की गयी, जिसमें वर्ष 2025 के प्रदर्शन के आधार पर जवाहरनगर थाना प्रथम स्थान पर रहा। पिछले वर्ष थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक देवेंद्रसिंह राठौड़ और उनके पूरे स्टाफ ने नवीन कानून के प्रावधानों के अनुरूप हर मामले को प्राथमिकता दी। नतीजतन मामलों के निपटारे का प्रतिशत काफी ऊंचा रहा। इसी उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर जिला पुलिस अधिकारियों ने वर्ष 2026 के लिए जवाहरनगर थाने को आदर्श थाने के रूप में चुना है।
थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह राठौड़ ने आज बताया कि इस वर्ष हम पूरी कोशिश करेंगे कि पिछले वर्ष की थोड़ी-बहुत कमियों को दूर करके नवीन कानून के मुताबिक सभी मामलों का निपटारा किया जाये।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित