श्रावस्ती , जनवरी 10 -- उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में नववर्ष की रात ग्राम बरगदवा में हुई एक युवती की हत्या का खुलासा करते हुये पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्रेम प्रसंग के चलते वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त सरिया और लकड़ी का टुकड़ा भी बरामद कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान आकाश कशौधन के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार एक जनवरी 2026 की रात, युवती सुनीता की हत्या कर दी गई थी। इस संदर्भ में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। पुलिस ने बताया कि विवेचना के क्रम में उन्हें महत्वपूर्ण सुराग मिले, जिनके आधार पर आकाश कशौधन का नाम सामने आया। 10 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पंडित पुरवा के पास हथिया कुंडा नाला पुल से आकाश को गिरफ्तार कर लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित