श्रावस्ती , अक्तूबर 13 -- उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में पुलिस ने एक लाख 19 हजार 500 रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार, यह गोरखधंधा हरदत्तनगर गिरन्ट के गिरन्ट बाजार में जनरल स्टोर की आड़ में लंबे समय से चल रहा था। पुलिस और जांच एजेंसियों को इस बारे में जानकारी मिली थी, जिसके बाद संयुक्त टीम ने छापेमारी की। मौके से शिवा गुप्ता नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जो जनरल स्टोर चलाता था।

स्थानीय लोगों ने बताया कि शिवा गुप्ता की बहन चंडीगढ़ में विवाहित है और वह वहां से नकली नोटों की तस्करी कर श्रावस्ती लाती थी। शिवा गुप्ता इन नोटों को बाजार में चलाता था। छापेमारी के दौरान एसएसबी, आईबी और एसओजी की टीमें भी मौजूद थीं। पुलिस ने मौके से कई दस्तावेज भी बरामद किए हैं और मामले की गहराई से जांच कर रही है।

पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने बताया कि शिवा गुप्ता शिव ट्रेडर्स के नाम से दुकान चलाता है। वह फर्जी आईडी और अकाउंट बनाकर उसमें नकली करेंसी भेजता था। उन्होंने बताया कि यह एक अंतरराज्यीय गिरोह है जो चंडीगढ़, पंजाब, दिल्ली जैसे प्रदेशों में सक्रिय है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक इस मामले में शिवा गुप्ता की बहन की संलिप्तता की पुष्टि नहीं हो पाई है।

गौरतलब है कि श्रावस्ती जनपद पहले भी नकली नोटों को लेकर चर्चा में रहा है। कुछ महीने पहले मुबारक उर्फ नूरी बाबा के मदरसे में नकली नोटों की छपाई का मामला सामने आया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित