श्रावस्ती , दिसंबर 27 -- उत्तर प्रदेश मं श्रावस्ती जिले के कतर्नियाघाट इलाके में धनियाबेली ग्राम के पास एक बुजुर्ग साइकिल सवार पर अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के दौरान बुजुर्ग की चीख सुनकर आस-पास के ग्रामीण दौड़ पड़े, जिससे तेंदुआ बुजुर्ग को छोड़कर घने जंगल में भाग गया।
घटना दुपहर के समय हुई जब 65 वर्षीय रमाकांत अपने गांव धनियाबेली से साइकिल पर मोहकम पुरवा जा रहे थे। ग्राम से लगभग सौ मीटर की दूरी पर तेंदुए ने उन पर हमला किया। बुजुर्ग के चीखने पर ग्रामीण तुरंत मदद के लिए दौड़े और तेंदुआ उनकी ओर से भाग गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित