श्रावस्ती , अक्तूबर 17 -- उत्तर प्रदेश में श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र में आज सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान एक सड़क हादसे में एक किशोर की मौत हो गई जबकि दो अन्य लड़के घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इकौना बाईपास के पास सूरज, प्रिंस और आकाश नामक तीन लड़के मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। आराध्या हॉस्पिटल के सामने स्थानीय लोगों के अनुसार दो ट्रकों के ओवरटेक करने के दौरान वे उनकी चपेट में आ गए। इस हादसे में आकाश (16) और सूरज (18) पुत्र विष्णु दयाल (दोनों सगे भाई) के साथ प्रिंस (14) पुत्र सुनील, जो सूरज और आकाश का मौसेरा भाई है, गंभीर रूप से घायल हो गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित