श्रावस्ती , अक्टूबर 09 -- उत्तर प्रदेश में श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र के अकबरपुर में गुरुवार को एक कार ने घर के सामने बैठे लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में 80 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से इकौना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने सुंदर पता (80) को मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल सुगरीव प्रसाद और एक अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें भिनगा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित