रांची , जनवरी 04 -- श्राची बंगाल टाइगर्स ने रविवार को मजबूत और अनुशासित प्रदर्शन करते हुए महिला हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2025-26 के आठवें मुकाबले में रांची रॉयल्स के खिलाफ 1-0 से जीत हासिल की।
आज यहां मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में श्राची बंगाल टाइगर्स के लिए अगस्टिना गोरजेलानी ने (37वें) मिनट में मैच का निर्णायक गोल करके अपनी टीम को तीन अंक दिलाने में मदद की और अंक तालिका में उसे दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया।
लगातार जीत के बाद इस मैच में रांची रॉयल्स ने खेल शुरु में ही मिडफील्ड पर नियंत्रण रखते हुए खेल की शुरुआत की। पहले क्वार्टर में उन्हें पांच पेनल्टी कॉर्नर और सात सर्कल पेनिट्रेशन मिले, लेकिन वे श्राची बंगाल टाइगर्स की गोलकीपर जेनिफर रिजो को पार नहीं कर पाए। जवाबी हमला करते हुए टाइगर्स को भी एक मौका मिला, लेकिन विपक्षी टीम ने इसे विफल कर दिया।
दूसरे क्वार्टर में श्राची बंगाल टाइगर्स ने धीरे-धीरे खेल में अपनी पकड़ बनाई, और रॉयल्स के डिफेंस पर दबाव डाला। उन्हें सात सर्कल पेनिट्रेशन और कुछ पेनल्टी कॉर्नर मिले, क्योंकि वे पहले गोल की तलाश में लगातार हमले कर रहे थे। हालांकि, मेजबान टीम की गोलकीपर माधुरी किंडो ने अपनी टीम को बराबरी पर बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण बचाव किए और पहला हाफ 0-0 के स्कोर पर समाप्त हुआ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित