नयी दिल्ली , नवंबर 22 -- कांग्रेस के सहयोगी संगठन असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस ने केंद्र सरकार के नये श्रमिक संहिता लागू करने के विरोध में शनिवार को यहां प्रदर्शन किया और कहा कि नये श्रम कोड्स के ज़रिए श्रमिकों के हक छीनने का काम किया जा रहा है।

असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के प्रमुख डॉ उदित राज के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ताओं ने श्रम शक्ति भवन के सामने नये कोड्स लाने का ज़ोरदार विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। डॉ उदित राज ने नये लेबर कोड को मज़दूर विरोधी और सामाजिक सुरक्षा विरोधी बताया और कहा कि यह मज़दूरों का हक छीनने की साजिश है, जिसे कॉरपोरेट्स द्वारा अंजाम दिया जा रहा है।

उन्होंने इन कोड्स को मज़दूर विरोधी बताया और सरकार से इन्हें तत्काल वापस लेने की मांग की।

असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस कि प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने इस दौरान संहिता की प्रतियां भी जलायी गईं। प्रदर्शन में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।

डॉ. उदित राज ने कहा कि ये लेबर कोड मज़दूर विरोधी, यूनियन विरोधी और कॉरपोरेट-हितैषी हैं और नौकरी की सुरक्षा खत्म करता है। इन कोड्स ने देश के 90 प्रतिशत मज़दूरों के अधिकार छीन लिए हैं और दशकों के संघर्ष को बेकार कर दिया है इसलिए इन संहिताओं को तुरंत रद्द किया जाना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित