भुवनेश्वर, सितंबर 30 -- बीजू जनता दल (बीजद) ने कहा है कि सरकार को एक सशक्त श्रम निरीक्षणालय बनाना चाहिए जो न केवल डिजिटल वेतन ट्रैकिंग करने की सुविधा से युक्त हो बल्कि उस औचक ऑडिट करने का भी अधिकार हो।
पार्टी ने ओडिशा सरकार के श्रम कानून संशोधनों की आलोचना करते हुए कहा है कि ऐसे सुधार श्रमिकों के अधिकारों और सम्मान की कीमत पर नहीं होने चाहिए। ये संशोधन कारखाना अधिनियम, 1948 और ओडिशा दुकान एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान अधिनियम, 1956 के लिए हैं और यह राज्य की श्रम नीति में एक महत्वपूर्ण बदलाव को दर्शाते हैं। ये बदलाव महिलाओं के लिए काम के घंटे बढ़ाने, चौबीसों घंटे संचालन और रात्रि पाली की अनुमति देते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित