नयी दिल्ली, जनवरी 13 -- दिल्ली विश्वविद्यालय का श्याम लाल कॉलेज,16-17 जनवरी को एक राष्ट्रीय अकादमिक सम्मेलन की मेजबानी करने जा रहा है।

इस सम्मेलन का आयोजन सरस्वती आईकेएस सेंटर एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा भारतीय भाषा समिति, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से किया जा रहा है।

सम्मेलन 'भारतीय भाषा परिवार: संस्कृति से संवाद - भारतीय भाषा और सांस्कृतिक विरासत' विषय पर केंद्रित है। इसका उद्देश्य भारतीय भाषाओं के सांस्कृतिक, बौद्धिक और सभ्यतागत योगदान को रेखांकित करते हुए उनके समकालीन महत्व पर गहन अकादमिक चर्चा को आगे बढ़ाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित