नयी दिल्ली , नवंबर 14 -- श्याम लाल कॉलेज की टीम ने दिल्ली विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज हॉकी के पुरुष वर्ग में सुपर लीग के तीनों मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया।

श्याम लाल कॉलेज ने अपने पहले मैच में श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स को 7-2 से हराया। दूसरे मैच में इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन को 7-1 से हराया। तीसरे मैच में हंसराज कॉलेज को 5-0 से हराकर अपने तीनों मैच जीते।

दूसरे स्थान पर इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज की टीम रही और तीसरा स्थान हंसराज कॉलेज को मिला।

विजेता श्याम लाल कॉलेज की टीम: मोहम्मद कामिल (गोलकीपर), राहुल,के. रोहित, हिमांशु (कप्तान), मो. आसिफ, हर्ष शर्मा, नवीन बिधूड़ी, श्लोक तिवारी, प्रत्युष सिंह जग्गी, नंदकिशोर,पंकज, भूपेन्द्र, मनमोहन, आदित्य राघव, यश शर्मा, अभिषेक, शाहिद, रिशु।

कोच: ललित, मैनेजर: राहुल।

अंतर कॉलेज हॉकी पुरुष वर्ग में 4 टीमों ने सुपरलीग में क्वालीफाई किया था।

1.श्याम लाल कालेज, 2. इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज, 3. हंसराज कॉलेज, 4. श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित