नयी दिल्ली , नवम्बर 07 -- रौनक राव (22 रन और 37 रन पर 3 विकेट), आर्यन (46) और अभिषेक तिवारी (10 रन पर 3 विकेट) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत श्याम लाल कॉलेज ने आर्यभट्ट कॉलेज को 3 विकेट से हराकर यहां स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज ग्राउंड में दिल्ली यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज क्रिकेट (पुरुष) टूर्नामेंट 2025-26 के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

इससे पूर्व पहले राउंड के मैच में श्याम लाल कॉलेज ने शहीद भगत सिंह कॉलेज (इवनिंग) को 7 विकेट से हराया था।

श्याम लाल कॉलेज के कप्तान विनय नेगी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। आर्यभट्ट कॉलेज की टीम 30.3 ओवर में 157 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में श्याम लाल कॉलेज ने 34.3 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाकर मैच 3 विकेट से जीत लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित