चरखारी (बुंदेलखंड) , नवंबर 19 -- श्याम लाल कॉलेज और साई सेंटर लखनऊ की टीमें 81वें ऑल इंडिया बुंदेलखंड हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़ेंगी।
81वें ऑल इंडिया बुंदेलखंड हॉकी टूर्नामेंट में श्याम लाल कॉलेज और लखनऊ साई सेंटर ने अपने अपने सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में जगह बनाई।
श्याम लाल कॉलेज ने सेमीफाइनल में करमपुर हॉकी एकेडमी को 2-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। श्याम लाल कालेज की तरफ से पहला गोल प्रत्यूष सिंह जग्गी ने और दूसरा गोल पंकज ने किया।
लखनऊ साई सेंटर में इटारसी हॉकी क्लब को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित