जयपुर , दिसम्बर 16 -- श्याम धनी इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ ) 22 दिसंबर को खुलेगा। कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रामावतार अग्रवाल ने मंगलवार को यहां प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी। श्री अग्रवाल ने बताया कि कंपनी ने ऊपरी मूल्य बैंड पर 38.49 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा हैं और शेयर एनएसई इमर्ज प्लेटफ़ॉर्म पर सूचीबद्ध किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इश्यू साइज 54 लाख 98 हजार इक्विटी शेयरों का है, जिनका फेस वैल्यू 10 रुपए प्रति शेयर है और मूल्य बैंड 65-70 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। इक्विटी शेयर आवंटन में एंकर पोर्शन अधिकतम 15 लाख 60 हजार, क्वालिफ़ाइड इंस्टिट्यूशनल बायर अधिकतम 10 लाख 44 हजार, नॉन-इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स कम से कम सात लाख 86 हजार, रीटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स कम से कम 18 लाख 28 हजार एवं मार्केट मेकर अधिकतम दो लाख 80 हजार इक्विटी शेयर होंगे।
आईपीओ से प्राप्त शुद्ध राशि का उपयोग बढ़ती कार्यशील पूंजी की आवश्यकता को पूरा करने, कुछ बकाया ऋणों के पुनर्भुगतान एवं पूर्व-भुगतान, ब्रांड निर्माण और मार्केटिंग खर्च, मौजूदा विनिर्माण इकाई में नई अतिरिक्त मशीनरी लगाने के लिए पूंजीगत व्यय, मौजूदा विनिर्माण इकाई में सोलर रूफटॉप प्लांट की खरीद और स्थापना, तथा सामान्य कॉरपोरेट प्रयोजनों के लिए किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आईपीओ का एंकर पोर्शन 19 दिसंबर को खुलेगा, जबकि इश्यू 22 दिसंबर को खुलेगा और 24 दिसंबर बुधवार को बंद होगा। श्री अग्रवाल ने कहा "हमारा आईपीओ लॉन्च होना, श्याम धनी इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड की विकास यात्रा का एक महत्त्वपूर्ण पड़ाव है। वर्षों में हमारी कंपनी एक विविधीकृत खाद्य प्रसंस्करण संगठन के रूप में विकसित हुई है। हम अपने प्रमुख ब्रांड 'श्याम' के तहत विभिन्न प्रकार के मसाले प्रस्तुत करते हैं, साथ ही किराना, जड़ी-बूटियों और सीज़निंग के विस्तृत पोर्टफोलियो के साथ भारत के बदलते स्वादों के अनुरूप काम करते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित