हरिद्वार , जनवरी 08 -- उत्तराखंड में हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना श्यामपुर पुलिस ने 83.36 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

उत्तराखंड मुख्यमंत्री के नशा मुक्त राज्य के संकल्प को साकार करने की दिशा में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सघन जांच अभियान के दौरान गुरुवार को नियमित गश्त एवं जांच के समय ध्रुव चैरिटेबल अस्पताल से श्यामपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 83.36 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई।

पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर थाना श्यामपुर पर उसके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में विधिक कार्रवाई जारी है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सहनवाज (36) पुत्र मुनीर के रूप में हुयी है। वह हरिद्वार के श्यामपुर का रहने वाला है।

इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रचना पठानिया, अपर उपनिरीक्षक रविन्द्र गौड तथा हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित