ऋषिकेश , नवम्बर 26 -- उत्तराखंड में हरिद्वार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर चल रहे सघन जांच अभियान के तहत श्यामपुर पुलिस ने बुधवार को सज्जनपुर पीली तिराहा-रसियाबड़ रोड पर स्कूटी सवार दो संदिग्ध युवकों को रोककर तलाशी ली और उनके कब्जे से 37.70 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की।
पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने स्कूटी को जब्त करते हुए दोनों तस्करों देहरादून निवासी सुमित थपलियाल और अनिल चड्ढा के खिलाफ थाना श्यामपुर में स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सुभाष चन्द्र, हेड कांस्टेबनल बृजमोहन सिंह और कांस्टेबल पंकज कुमार शामिल रहे। मेडिकल परीक्षण के बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित