आगरा , अक्टूबर 09 -- आगरा के ताजगंज शमशान घाट पर शवों का अंतिम संस्कार करने वाले शमसुद्दीन की हत्या करने वाले आरोपी हिमांशु को पुलिस ने गिरफ्तार लिया है।
पुलिस ने बताया कि चार अक्टूबर को शमसुद्दीन लहूलुहान हालत में ताजगंज शमशान घाट पर मिला था। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान छह अक्टूबर को उसकी मौत हो गई थी।
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि मृतक शमसुद्दीन और आरोपी हिमांशु पहले से ही दोस्त थे। दोनों शमशान घाट पर शवों को जलाने का काम करते थे। आपसी कहासुनी के बाद हिमांशु ने फावड़े से उसे मारा था और मौके से फरार हो गया था।
पुलिस ने आरोपी हिमांशु को गिरफ्तार किया है और झलकारी बाई चौराहे पास निशानदेही पर आला कत्ल फावड़ा भी बरामद कर लिया है। पूछताछ में आरोपी हिमांशु ने बताया कि सोते वक्त फावड़े से शमसुद्दीन पर हमला किया था। हमला करने के बाद फावड़े को झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित