राजकोट , दिसंबर 26 -- विदर्भ के ध्रुव शौरी ने राजकोट में हैदराबाद के ख़िलाफ विजय हजारे ट्रॉफ़ी मैच में 77 गेंदों में नाबाद 109 रनों की पारी खेलते हुए नारायण जगदीशन के लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार सर्वाधिक (पांच) शतक लगाने के रिकॉर्ड को बराबर कर लिया है।
तीन नंबर पर आने के बाद शौरी ने अमन मोखाड़े और यश राठौड़ के बीच हुई 148 रनों की ओपनिंग साझेदारी का पूरा लाभ लिया। शौरी ने अपनी पारी में नौ चौके और तीन छक्के लगाते हुए विदर्भ को पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 365/5 के स्कोर तक पहुंचाया। लिस्ट ए क्रिकेट में यह शौरी का आठवां शतक था। विदर्भ ने 89 रन से यह मुकाबला जीता।
2024-25 विजय हजारे ट्रॉफ़ी के नॉकआउट से ही शौरी का यह शतक लगाने का सिलसिला चला आ रहा है। पिछले सीजन उन्होंने क्वार्टर फ़ाइनल, सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल में शतक जड़े थे। करुण नायर के साथ मिलकर विदर्भ को फ़ाइनल तक ले जाने में अहम भूमिका निभाने वाले शौरी अपनी टीम के लिए दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने आठ पारियों में 70.47 की औसत और 92.68 की स्ट्राइक रेट के साथ 494 रन बनाए थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित