वाराणसी, सितंबर 28 -- केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री शोभा करंदलाजे ने रविवार को 'एमएसएमई सेवा पर्व 2025' के तहत स्वच्छता अभियान में वाराणसी के नमो घाट पर आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लिया और लोगों से इस अभियान में जुड़ने की अपील की।

इस अवसर पर श्रीमती करंदलाजे ने कहा कि स्वच्छता न केवल कार्यस्थल पर, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण मानसिक तथा शारीरिक स्वास्थ्य के लिए सकारात्मक योगदान देता है।

उन्होंने सफाईकर्मियों के प्रयासों की सराहना की और उनके बीच फल वितरित किए। कार्यक्रम में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के अधिकारी, विभिन्न उद्योग संगठनों के प्रतिनिधि, श्रमिक और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित