श्रीनगर , अक्टूबर 26 -- जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मादक पदार्थ संबंधी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए जारी प्रयासों के तहत दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में एनडीपीएस अधिनियम के तहत लाखों रुपये की अचल संपत्ति कुर्क की है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शोपियां पुलिस ने एक दो मंजिला आवासीय मकान को जब्त कर लिया है।

उन्होंने बताया कि इस मकान की कीमत 18 लाख 81 हजार 347 रुपये है और इसका क्षेत्रफल 1,00,000 वर्ग फुट है। 944.58 यह वर्ग फुट है। उनका कहना है कि यह मकान सर्वे नंबर 259 (मिन) के तहत अरपोरा नगर निवासी बिलाल अहमद शेख का है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जांच के अनुसार, संबंधित संपत्ति ड्रग्स और मादक पदार्थों के अवैध व्यापार से प्राप्त धन से खरीदी गई थी। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई एनडीपीएस मामले दर्ज हैं, जिनमें जैनपुरा थाना में दर्ज एफआईआर नंबर भी शामिल है। इसमें एफआईआर नंबर 126/2021, 80/2024 और 62/2025 शामिल हैं।

उनका कहना है कि यह जब्ती प्रक्रिया एक नियमित पुलिस टीम, मजिस्ट्रेट, लकड़हारे और चौकीदार की मौजूदगी में पूरी की गई ताकि सभी कानूनी आवश्यकताओं का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित