श्रीनगर , अक्टूबर 22 -- जम्मू कश्मीर में शोपियां की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 11 बोतल अवैध शराब जब्त की है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शोपियां पुलिस की एक टीम ने रेशांगरी इलाके में जांच के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा, जिसके पास एक थैला था और वह पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहा था। तलाशी में उसके थैले से 11 बोतल अवैध शराब जब्त किया गया। आरोपी की पहचान रश्निगारी निवासी इलियास अहमद बट पुत्र बशीर अहमद बट के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत हीरपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित