अजमेर , नवम्बर 13 -- राजस्थान में अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात कबाड़ के गोदाम में अचानक आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। अग्निशमन अधिकारी आर पी फुलवारी ने गुरुवार को बताया कि मुताबिक कबाड़ के इस गोदाम में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट सामने आया है ।
उन्होंने बताया कि तड़के करीब चार बजे आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गयीं। तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया कि गोदाम में लगी आग की लपटें दूर दूर तक दिखाई दी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित