नयी दिल्ली , नवंबर 10 -- भारतीय वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा को ओआईसीए का नया अध्यक्ष चुना गया है। ओआईसीए वाहन निर्माता कंपनियों का अंतर्राष्ट्रीय संगठन है। श्री चंद्रा इसके पहले भारतीय अध्यक्ष बने हैं। उनका पदभार 01 नवंबर से प्रभावी है। वह एलायंस फॉर ऑटोमोटिव इनोवेशन (अमेरिका) के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉन बोजेला का स्थान लेंगे।

शैलेश चंद्रा ने कहा, "भारत से पहला ओआईसीए अध्यक्ष बनना सम्मान की बात है, जो संगठन के वैश्विक प्रतिनिधित्व को दर्शाता है। जैसे-जैसे वैश्विक ऑटोमोटिव उद्योग दुनिया भर की सरकारों के दृष्टिकोण के अनुरूप टिकाऊ गतिशीलता और 'नेट जीरो' की ओर बढ़ रहा है, ओआईसीए की भूमिका और भी महत्वपूर्ण होती जा रही है। हम सामूहिक रूप से अपने वाहनों को अधिक आकांक्षी, सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल बनाने का प्रयास करते हैं।"शैलेश चंद्रा टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं, और साथ ही ईवी शाखा, टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के प्रबंध निदेशक भी हैं। आईआईटी वाराणसी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक, एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च से एक्जीक्यूटिव-एमबीए और कार्नेगी मेलन विश्वविद्यालय से फुलब्राइट-नेहरू फेलोशिप प्राप्त चंद्रा को टाटा मोटर्स में दो दशकों से अधिक का अनुभव है, जिसमें कॉर्पोरेट रणनीति और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में प्रमुख नेतृत्वकारी भूमिकाएं शामिल हैं।

श्री चंद्रा के कार्यकाल में टाटा मोटर्स के कारोबार में आमूलचूल परिवर्तन आया और कंपनी बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने में कामयाब रही। उन्होंने कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहन कारोबार को देश में अग्रणी स्थान दिलाया। उन्हें मैन ऑफ द ईयर 2020 (ऑटोकार प्रोफेशनल) और ऑटोमोबाइल सीईओ ऑफ द ईयर (टॉपगियर) के रूप में सम्मानित किया गया है।

ओआईसीए ने जर्मन वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन वीडीए की अध्यक्ष हिल्डेगार्ड मुलर को अपना उपाध्यक्ष चुना है। हेनरिक-हेन-यूनिवर्सिटी डसेलडोर्फ के व्यवसाय विभाग से स्नातक मुलर जर्मन चांसलर की पूर्व राज्य मंत्री और जर्मन ऊर्जा एवं जल उद्योग संघ की पूर्व अध्यक्ष हैं। वह 2020 से वीडीए का नेतृत्व कर रही हैं और जर्मन ऑटोमोटिव उद्योग को विद्युतीकरण, वैश्विक प्रतिस्पर्धा और व्यापार परिवर्तनों की चुनौतियों से उबार रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित