नोएडा , अक्टूबर 08 -- उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 27 में रहने वाले एक व्यक्ति को शेयर बाजार में ज्यादा मुनाफा कमाने का लालच देकर ठगी करने वाले तीन साइबर जालसाजों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है।

साइबर जालसाजों ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ज्यादा मुनाफा देने के एवज में एक व्यक्ति से तीन करोड़ छब्बीस लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया था।

दअरसल गत जून माह में नोएडा सेक्टर 27 निवासी पीड़ित व्यक्ति को जालसाजों ने रेट फाइन इन्वेस्टमेंट लिमिटेड कंपनी का कर्मचारी बनकर कुछ व्यक्तियों ने शेयर मार्केट में निवेश करवाकर ज्यादा लाभ कमाने का झांसा देकर तीन करोड़ छब्बीस लाख रुपए साइबर जालसाजों ने अपने दिए हुए विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर करवा लिए। कुछ समय पश्चात जब पीड़ित व्यक्ति ने निवेश किए गए रुपयों के निकासी के लिए साइबर ठगों से आवेदन किया गया तो ठगों ने व्यक्ति से उसके अपने मुनाफे के रुपयों को निकालने के लिए विभिन्न प्रकार अन्य चार्ज के रूप में अतिरिक्त रुपए डालने के लिए कहा गया जहां पीड़ित व्यक्ति द्वारा अतिरिक्त पैसा न जमा किए जाने पर ठगी का एहसास हुआ और जालसाजों से संपर्क करने की कोशिश की, जिसके बाद से जालसाजों ने पीड़ित व्यक्ति से संपर्क तोड़ लिया गया और सभी जगहों से उसको ब्लॉक कर दिया गया और अपने साथ हुई धोखाधड़ी और ठगी से परेशान पीड़ित ने नोएडा साइबर क्राइम थाने में लिखित शिकायत दी जहां साइबर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत प्राप्त कर तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रांसफर कराए गए रुपयों के बैंक खातों तत्काल फ्रीज कराया।

नोएडा साइबर पुलिस द्वारा तीनों जालसाजों को लखनऊ और उन्नाव से गिरफ्तार किया गया जिनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि तीनों आरोपी 10 वीं पास हैं और तीनों ने मिलकर पीड़ित व्यक्ति के धोखाधड़ी से 23 लाख रुपए अपने बैंक खाते में प्राप्त किए। उसके बाद तीनों ठगों ने प्राप्त धन राशि को अपने बैंक खातों से निकालकर अपने अन्य साथी दिल्ली निवासी विकास को सौंप दिया, जिसमें से एक लाख रुपए बैंक खाते में प्राप्त करने वाले एक जालसाज को मिले जिसे जालसाज ने अपने दो लखनऊ निवासी साथियों के साथ बांट लिया ।

लखनऊ और उन्नाव से गिरफ्तार किए गए तीनों साइबर जालसाजों इस तरीके से धोखाधड़ी से संबंधित धनराशि अपने बैंक खातों में डालवा कर उन पैसों को निकालकर धोखाधड़ी में शामिल अपने अन्य साथियों के बीच बांटकर लाभ कमाते हैं ।

पुलिस के अनुसार पकड़े गए तीनों जालसाजों के नौ अन्य साथियों को इसी तरह के जालसाजी के मामले में विभिन्न जनपदों से संबंधित मुकदमों के प्रकरण में पहले ही जेल में बंद किया जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित