नोएडा , दिसंबर 18 -- उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 36 स्थित साइबर अपराध थाना पुलिस ने शेयर मार्केट में निवेश कर लाभ कमाने के नाम पर पूरे देश में लगभग 35 करोड रूपये से ज्यादा की धोखाधड़ी,ठगी करने वाले चाइनीज साइबर ठगों से जुड़े गिरोह के एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है।

साइबर अपराध पुलिस ने गुरुवार को जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी, साइबर ठग गिरोह के देश के विभिन्न राज्यों की गई ठगी गयी रकम को अपने बैंक खाते में जमा करता था,और बाद में बैंक खातों से धन निकालकर गिरोह के विदेशी साइबर ठगों को मुहैया कराकर अपना कमीशन रख लेता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित