झुंझुनू , नवंबर 14 -- राजस्थान में झुंझुनू पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर लोगों को मोटे मुनाफे का झांसा देकर ऑनलाइन लाखों रुपए ठगने वाले शातिर को गुजरात से गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने शुक्रवार को बताया कि पीड़ित सुबोध नागदा ने साइबर थाने में ऑनलाइन ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। सुबोध ने बताया कि साइबर ठगों ने उसे शेयर ट्रेडिंग में भारी मुनाफे का झांसा दिया और 14 लाख 75 हजार 200 रुपए ठग लिये।
उन्होंने बताया कि मामला सामने आने के बाद साइबर पुलिस उपाधीक्षक रामखिलाड़ी मीणा और थानाधिकारी पुलिस थाना साइबर अपराध गोपाल लाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने मामले की गहनता से जांच शुरू की। इस दौरान ठगी की वारदात में मीत रावल (23) नाम के युवक की भूमिका संदिग्ध पाई गई। पुलिस ने आरोपी के बारे में पता लगाया तो वह गुजरात की जेल में था। उसे प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया।
श्री उपाध्याय ने बताया कि मीत रावल से पूछताछ की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित