नोएडा , अक्टूबर 31 -- उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 36 स्थित साइबर थाना पुलिस ने मध्यप्रदेश के इंदौर से शेयर मार्केट का झांसा देकर ठगी करने वाले दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है।
शुक्रवार की शाम नोएडा साइबर पुलिस द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि पकड़े गए दोनों साइबर ठग में से एक मोबाइल बेचने के मार्केटिंग का काम करता है और उसका यह काम काफी समय से ठीक न चलने के कारण आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। इस बीच आर्थिक तंगी से परेशान व्यक्ति ने अपने एक मित्र से कहकर अपना करंट बैंक खाता खुलवाया और उस नए खाते का पासबुक एटीम कार्ड और एक्सेस अपने साथी को दे दिया।
पकड़े गए दूसरे व्यक्ति ने साइबर पुलिस को बताया कि वह एक टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ा हुआ था जिसमें करंट बैंक खाते की आवश्यकता थी, जिसके बदले अच्छे पैसे प्राप्त होते हैं और जल्द अमीर बन सकते हैं जहां वह व्यक्ति साइबर ठगों को ऐसे बैंक खाते उपलब्ध कराता था और उसे हर बैंक खाता उपलब्ध कराने के पचास हजार रूपये मिलते थे, जिसमें उसने अपने मित्र को उसके बैंक खाते के बदले पचास हजार रूपये दिए थे।
पकड़े गए शातिर ठग के बैंक खाते में ठगी के दस लाख रुपए ट्रांसफर हुए थे जिसपर साइबर पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस के सहयोग से नजर बनाए रखते हुए दोनों को मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया इसके साथ साइबर पुलिस ने जानकारी दी कि साइबर ठगों के बैंक खातों के खिलाफ पहले से एनसीआरपी पोर्टल पर 16 मुकदमे दर्ज हैं जिसके अंतर्गत 12 लोगों की गिरफ्तारी पहले ही चुकी है।
नोएडा 27 निवासी व्यवसाय करने वाले व्यक्ति ने कुछ दिन पूर्व नोएडा सेक्टर 36 स्थित साइबर थाने में लिखित शिकायत दी,जहां पीड़ित द्वारा बताया गया कि उसे एक फोन कॉल आया जिसमें अज्ञात लोगों ने अपने आपको रेट फाइन इन्वेस्टमेंट लिमटेड कम्पनी का कर्मचारी बताया, और बातचीत के दौरान व्यक्ति को शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट में अच्छा लाभ कमाने का झांसा देकर उससे तीन करोड़ छब्बीस लाख रुपए अलग अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करा लिए।
कुछ समय पश्चात पीड़ित ने इन्वेस्टमेंट किए गए रुपयों को लाभ सहित निकासी के लिए ठगों से कहा गया जहां जालसाजों ने पीड़ित को पैसे निकालने के लिए कुछ और रुपये चार्ज के रूप जमा करने को कहा गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित